CG Crime News: पैरावट में जली मिली युवक की लाश, खेत में मिली लाश से इलाके में मची सनसनी….हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस….

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक की पैरावट में जलकर मौत हो गई है। उसकी लाश खेत में पैरावट के बीच जली हालत में मिली (Pairavat Me Jali Mili Yuvak Ki lash), जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी उसके शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पैरावट के बीच जली मिली युवक की लाश
यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक की लाश खेत में पैरावट के बीच में जली मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। आशंका ये जताई जा रही है कि युवक ने जहर खाने के बाद आग में कूदकर आत्महत्या की है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
शुक्रवार देर शाम से लापता था युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान समसुल्हक खान के रूप में की गई है, जो कि बिलाईटांगर गांव में रहता था और हाट बाजार में प्लास्टीक का सामान बेचता था। शुक्रवार देर शाम से वह प्रकाश सिंह के गोदाम में हिसाब-किताब की बात कहकर मोबाइल घर में ही छोड़कर निकला था। देर रात जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इसी बीच पुरन ताराब के पास समसुल्हक खान की गाड़ी खड़ी दिखाई दी। साथ ही पास के ही खेत में आग जलते मिला, जब परिजनों ने पास जाकर देखा, तो समसुल्हक खान की लाश पैरावट के बीच आग में जलती हुई दिखाई दी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही जांच शुरु कर दी है।


