छत्तीसगढ़

CG CRIME NEWS: वीडियो बनाकर महिला शिक्षक को ब्लैकमेल कर रहे थे युवक-युवती,फिर जो हुआ…

डेस्क : बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस की टीम ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में एक महिला और एक युवती को गिरफ्तार किया है। दोनों अंबिकापुर के रहने वाली हैं और राजपुर के एक स्कूल में जाकर वीडियो और फोटो बनाने के बाद महिला शिक्षिका से ₹50000 की मांग कर रही थी, पैसे नहीं देने पर उसे सस्पेंड करा देने की धमकी दे रही थी। महिला टीचर की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने अपराध दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए युवक और युवती दोनों अंबिकापुर के रहने वाले हैं और स्कॉर्पियो से इस इलाके में घूम कर सरकारी कर्मचारियों का वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि 27 मार्च को स्कूल में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा थी, इस दौरान यह दोनों लोग स्कूल में घुस गए और वीडियो फोटो बनाने के बाद महिला टीचर को धमकी देने लगे।

धमकी देने के बाद उन्होंने महिला टीचर से ₹50000 की मांग की थी और उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर एटीएम भी ले गए थे। महिला टीचर की सूझबूझ से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया और पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button