छत्तीसगढ़

CG Crime News: कुएं में मिला नवजात का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस….

कवर्धा। जिले के पर्यटन क्षेत्र रानीदहरा में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पास स्थित एक कुएं में नवजात शिशु का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। यह घटना बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम रानीदहरा की है।

ग्रामीणों ने जैसे ही कुएं में बच्चे का शव देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद नवजात के शव को कुएं से बाहर निकाला। शव निकलते ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा और आक्रोश का माहौल बन गया।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नवजात शिशु कौन था, उसकी पहचान क्या है और शव कुएं में कैसे पहुंचा। प्राथमिक तौर पर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

बोड़ला थाना पुलिस का कहना है कि आसपास के गांवों में भी जानकारी जुटाई जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button