CG Crime News- GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: 40 करोड़ की फर्जी बिलिंग में इंडियन मेटल अलॉय के डायरेक्टर गिरफ्तार….

रायपुर। GST विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर इशाक खान को गिरफ्तार किया है. इशाक पर 40 करोड़ के एल्मुनियम की फर्जी बिलिंग का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, DGGI (GST इंटेलिजेंस बिलासपुर) की 15 सदस्यीय टीम ने 2 दिनों तक 5 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. दस्तावेजों की छानबीन और जांच के बाद आज इशाक खान को अरेस्ट कर 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.
बता दें कि सेंट्रल जीएसटी की 17 सदस्यीय टीम ने बीते दिनों राजधानी के अलग-अलग 2 उद्योगों में छापा मारा था. इस कार्रवाई में टीम ने उद्योगों से करीब 40 लाख रुपये की रिकवरी भी की थी.
सेंट्रल जीएसटी के प्रिंसिपल कमिश्नर पराग बोलकर, ज्वाइंट कमिश्नर बीएन संदीप और असिस्टेंट कमिश्नर मिर्जा शाहिद बैग के निर्देश पर टीम ने तेंदुआ और सिलतरा के 2 उद्योगों में छापेमार कार्रवाई की थी. प्रदेश में सेंट्रल जीएसटी की टीम टैक्स चोरी को लेकर समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है.