CG CRIME NEWS : पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा,मेले में शराब के नशे में हुए विवाद का बदला लेने के लिए चार आरोपियों ने ली बेकसूर की जान…
डेस्क : दुर्ग जिले के अमलेश्वर क्षेत्र में एक नाबालिग उमेश यदु की हत्या की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से दो नाबालिग हैं। यह हत्या एक पूर्व विवाद के बदले के रूप में की गई थी, जो कि एक मेले में शराब के नशे में हुए झगड़े से उत्पन्न हुआ था। हत्या के आरोपी उमेश को बेकसूर मानते हुए, उसकी जान ले ली।
24 दिसंबर 2024 को, अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पांहदा में एक सोसायटी के पास रोड के किनारे उमेश की लाश मिली थी। उसकी शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे, जो यह दर्शाते थे कि हत्या किसी गहरी नफरत से की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पाया कि चार संदिग्ध लोग रात करीब 12:15 बजे एक बाइक पर इलाके में घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और उन्हें उनके गांव झींट से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में से नवीन सिंघोरे ने बताया कि लोचन सिंधोरे उर्फ बंटी और दो अन्य नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर उसने उमेश की हत्या की। बाद में सभी आरोपियों ने इस अपराध में अपनी भूमिका स्वीकार की।
घटना की पूरी कहानी बताई गई है कि 24 दिसंबर को आरोपी शराब के नशे में पांहदा के मेले में गए थे, जहां किसी कारणवश झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आरोपी वापस अपने घर गए और चाकू लेकर दुबारा मौके पर लौटे। इस बार उनका निशाना उमेश और उसके साथ के दो नाबालिग लड़के थे। फ्री-फायर गेम को लेकर हुए विवाद में, नवीन ने चाकू निकाला और उमेश को सीने में घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह घटना एक भयानक उदाहरण है कि कैसे छोटी सी बात और नशे में की गई हरकतें इंसान की जान भी ले सकती हैं। पुलिस ने आरोपियों से चाकू और बाइक जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है।