छत्तीसगढ़

CG Crime News- मूवी थिएटर में हंगामा: ट्रांसपोर्टर ने महिला से की छेड़छाड़, विरोध पर पति-बेटे और पुलिसकर्मियों से की मारपीट….

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में बदमाशों के हौसले बुलंद. उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है. गुरुवार रात अपने परिवार के साथ फिल्म देखने सूर्या मॉल पहुंची महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विरोध करने पर उन्होंने उसके पति और बेटे पर भी हमला किया. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमाशों ने मारपीट की. पूरा मामला स्मृति नगर चौकी का है.

जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर को दुर्ग से अपने परिवार के साथ एक महिला भिलाई के मॉल में मूवी देखने आई थी. आरोपी ट्रांसपोर्टर सुजीत साव ने सीट में बैठने के नाम पर अश्लील हरकत की. इसके बाद थिएटर से बाहर निकलते ही महिला के बेटे और उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा. मॉल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हुई है.

बताया जा रहा है कि पुलिस जैसे-तैसे आरोपियों को पकड़कर थाने लाई तो यहां पर दबंगों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. इस दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हुए. एक पुलिसकर्मी का हाथ फ्रैक्चर हुआ है, एक की उंगली टूटी है. सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया. इनमें सुजीत साव (49 साल), सुजीत कुमार (32 साल), शिवपूजन कुमार (20 साल), सागर साव (29 साल) और जिगर साव (28 साल) शामिल हैं. इसके बाद सभी का जुलूस निकाला गया और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button