CG Crime News- सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र की संदिग्ध मौत: फंदे से लटका मिला 12वीं का छात्र…सुबह से था लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…जांच में जुटी पुलिस …..

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानिए घटना
घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधना की है। शनिवार को छेरछेरा पर्व के बीच छात्र जागेश्वर साहू सुबह से ही घर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की। इसी बीच छात्र का शव शनिवार की शाम गांव के गिद्धा खार में बबूल के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक छात्र जागेश्वर साहू पिता लेखराम साहू गांव के ही अनुदान प्राप्त सरस्वती शिशु मंदिर गोधना में पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस ने मौके से छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है। साथ ही घटना की जा रही है। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



