CG Crime News: छात्रों से गलत व्यवहार करने वाली शिक्षिका पर गिरी गाज, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई… प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका निलंबित….

बिलासपुर: स्कूली बच्चों को हाथ पैर दबवाने के लिए बाध्य करने वाली शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ इस आशय की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने इसे संज्ञान लिया और जांच करवाई जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
पूरा मामला डौंडीलोहारा ब्लॉक का है। शासकीय प्राथमिक शाला भालूकोन्हा में पदस्थ शिक्षिका किरण ठाकुर के खिलाफ ग्राम वासियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी। ग्रामीणों का आरोप था की शिक्षिका द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है तथा उन्हें हाथ पैर दबाने के लिए बाध्य किया जाता है। इसके लिए बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
बच्चे लंबे समय से डर के चलते अपने पालकों को शिकायत नहीं कर पा रहे थे। वही जानकारी लगने पर पालकों ने डेढ़ माह में तीन बार शिकायत शिक्षा विभाग में दर्ज करवाई मगर कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश था। ग्रामीणों ने कार्यवाही नहीं होने पर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने और स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी थी।
इसकी शिकायत कलेक्टर दिव्या मिश्रा तक पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने जांच के निर्देश दिए थे। डौंडीलोहारा खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच किए जाने पर शिकायत की पुष्टि हुई। जिसके बाद शिक्षिका किरण ठाकुर शासकीय प्राथमिक शाला भालू कोन्हा को शासकीय सेवा के विपरीत आचरण करने पर निलंबित कर दिया गया है।