CG Crime News : पुलिस हिरासत से भागा हत्या का आरोपी, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस…..
![](https://nayabharat.live/wp-content/uploads/2025/02/aroop.jpg)
बलरामपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि हत्या के बाद पुलिस हिरासत में रखा गया आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संयुक्त अभियान चला रही है। आरोपी के भाग जाने से उसके गांव कोटराही के रहवासी दहशत में हैं।
बता दें कि वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के कोटराही गांव में कल रात आरोपी संजय खेरवार ने पड़ोसी ओमप्रकाश कुशवाहा के घर में घुसकर उस जानलेवा हमला किया था। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। पुलिस ने अपने घर के छत में छिपे आरोपी युवक को जांच के दौरान पकड़ कर वाड्रफनगर चौकी ले आई थी।
आरोपी संजय खेरवार पुलिस को चकमा देकर जंगल की ओर भाग निकला। आरोपी के भागे जाने की भनक लगते ही चौकी में हड़कंप मच गया। इधर-उधर तलाश शुरू हुई लेकिन उसके नहीं मिलने पर आस-पास के चौकियों को सूचित किया गया, जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।