CG Crime News: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मासूम की मौत, बिना ऑक्सीजन सपोर्ट एम्बुलेंस से भेजने पर तीन माह की बच्ची ने तोड़ा दम….

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली। जिला अस्पताल में भर्ती तीन महीने की बच्ची को निमोनिया का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने उसे तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट देने और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर करने के निर्देश दिए थे। लेकिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने आदेश की अनदेखी करते हुए बच्ची का ऑक्सीजन हटा दिया और उसे बिना ऑक्सीजन एम्बुलेंस से भेज दिया। रास्ते में बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया।
यह घटना ग्राम पिंडरा निवासी सनम अगरिया की बेटी संजना अगरिया के साथ हुई। परिवार का कहना है कि बच्ची दो दिनों से बीमार थी और मंगलवार को हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने निमोनिया की पुष्टि की और ऑक्सीजन सपोर्ट अनिवार्य बताया। इसके बावजूद अस्पताल कर्मियों ने गंभीर लापरवाही की, जिससे बच्ची को समय पर जीवनरक्षक सुविधा नहीं मिल पाई।
जांच में लापरवाही साबित
मामले की जांच में यह पाया गया कि ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी सतीश अरक्सेल और स्टाफ नर्स नीता केशरी ने घोर लापरवाही बरती थी। रिपोर्ट मिलते ही जेड़ी हेल्थ डॉ. अनिल शुक्ला ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सख्त चेतावनी दी कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। एक ओर डॉक्टरों ने रेफर से पहले ऑक्सीजन की अनिवार्यता बताई, वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रख दिया। सवाल यह भी है कि मरीजों को रेफर करने के दौरान ऑक्सीजन सपोर्ट जैसी बुनियादी सुविधा क्यों सुनिश्चित नहीं की गई। वहीं घटना के बाद परिजनों में संताप का माहौल है।