CG - अपराध समीक्षा बैठक : SSP ने थाना प्रभारियों की लगाई क्लास, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश, बोले-अब भी समय है सुधर जाओ.......

रायपुर। शहर में बढ़ते अपराध और नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने देर रात कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक ली। मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली।

एसएसपी संतोष सिंह ने बदमाशों की जमानत निरस्त, रासुका, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, फरार की संपत्ति कुर्की करने का निर्देश भी दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे से चेतावनी देते हुये कहा कि अब भी समय है, सुधर जाओ, लापरवाही और मनमानी छोड़ दें। केवल जनता की सेवा और सुरक्षा ही उदेश्य रखें। अगर लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने मीटिंग में स्पष्ट कहा कि अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है। इसलिए नशे पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। नशे पर सख्त कार्रवाई हो।

दरअसल, बढ़ते अपराधों को लेकर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष सिंह द्वारा कंट्रोल रूम में देर रात अपराध समीक्षा बैठक ली गई। जिले के थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को अचानक बुला अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

 

6sxrgo

प्रभारियों को अड्डेबाजों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। अधिकांश गंभीर अपराधों की जड़ में नशा हैं, इसलिए नशे के विरुद्ध कार्यवाही अभियान और तेज करने को कहा। सार्वजनिक जगहों पर नशाखोरी और नशे में गाड़ी चलाने पर सख्त कार्यवाही कर ऐसे लोगों में भय पैदा करें।

एसएसपी ने कहा अपराध घटित होने पर पुलिस का रिएक्शन तेज होना चाहिए ताकि अपराधी पकड़ा जाए और भय बने। आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त, एनएसए एक्ट के तहत प्रकरण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जिला बदर, फरार की संपत्ति कुर्की करवाने का निर्देश दिए।

गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग और लोगों के साथ मीटिंग करने को कहा। अपराध समीक्षा दौरान दर्ज प्रकरणों में तेजी से चालान करने को कहा ताकि पीड़ित को न्याय मिलें। इस वर्षांत तक अपराध पेंडेंसी न्यूनतम करने का निर्देश दिए।


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5
94c3e53a-42ac-4c88-be1b-5bc904ae13b9
9e0e2e24-1be3-4dd3-aa97-e92c6efd24bd
4f5ad4bf-f567-4803-bce7-0713b39ff874

d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
21/Nov/2024

CG - शिक्षिका का कारनामा : बच्चे कर रहे थे खुद से पढ़ाई, मैडम आकर क्लास रूम में करने लगी ये काम.....

21/Nov/2024

बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर / ग्रामीण द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था की बहाली को लेकर डिमरापाल हॉस्पिटल अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन...

21/Nov/2024

जिला बस्तर के करंजी गांव मे धर्म कों आधार बना एक वर्ष पहले जबरन काटा गया फसल और जमीन कर लिया गया कब्ज़ा, एक वर्ष कब्जे जमीन पर न्यालय नें दिया खाली करने व आवेदक कों जमीन वापस करने का फैसला, आज तक जमीन नहीं हुवा वापस, न्याय हक अधिकार एवं कार्यवाही हेतू, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बस्तर कों सौंपे ज्ञापन मिला कार्यवाही का आश्वाशन - नरेन्द्र भवानी

21/Nov/2024

डाॅ. सलीम राज वक्फ बोर्ड की कुर्सी में बैठ कर रहे गलत बयानबाजी - जावेद खान 

21/Nov/2024

CG - पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता में छूट की मांग : माहरा समाज ने बस्तर कमिश्नर एवं बस्तर आईजी को ज्ञापन सौंपा गया...