पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता में छूट की मांग
जगदलपुर : माहरा समाज ने आज बस्तर कमिश्नर एवं बस्तर आईजी को एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट देने की मांग की है।
समाज का कहना है कि भारत सरकार द्वारा 14 अगस्त, 2023 को माहरा समाज को आरक्षण प्रदान किया गया था और 2018 तक अनुसूचित जाति के लिए शारीरिक दक्षता का मापदंड अनुसूचित जनजाति के समान था, लेकिन अब इसे सामान्य वर्ग के बराबर कर दिया गया है।
इस नए मानदंड के कारण समाज के युवा पुलिस भर्ती से वंचित हो रहे हैं। माहरा समाज का मानना है कि यह निर्णय समाज के हितों के खिलाफ है और इससे समाज के युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं।
माहरा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि, “हमारी मांग है कि पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनुसूचित जाति के लिए 2018 तक लागू मापदंड को फिर से लागू किया जाए। यह हमारे युवाओं के साथ न्याय होगा और उन्हें पुलिस सेवा में आने का अवसर मिलेगा।”
माहरा समाज ने इस मुद्दे पर सभी संबंधित अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, संरक्षक सोनाराम बघेल, संयोजक राजेंद्र बघेल, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर नाग ,भारत चालकि, प्रकाश नागेश, बस्तर जिला अध्यक्ष कन्हैया सोना, जिला उपाध्यक्ष आकाश कश्यप, अमल बेस, सह सचिव धनुर्जय बघेल, नवल नाग उपस्थित थे।