जिला बस्तर के करंजी गांव मे धर्म कों आधार बना एक वर्ष पहले जबरन काटा गया फसल और जमीन कर लिया गया कब्ज़ा, एक वर्ष कब्जे जमीन पर न्यालय नें दिया खाली करने व आवेदक कों जमीन वापस करने का फैसला, आज तक जमीन नहीं हुवा वापस, न्याय हक अधिकार एवं कार्यवाही हेतू, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बस्तर कों सौंपे ज्ञापन मिला कार्यवाही का आश्वाशन - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी नें बताया है कि आज दिनांक 21 नवंबर कों जिला बस्तर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जी कों न्याय दिलाने हेतू सौंपा गया ज्ञापन उचित कार्यवाही हेतू तत्काल सम्बंधित थाना प्रभारी कों दिया गया।
आदेश - थाना परपा अंतर्गत ग्राम पंचायत करंजी मे दो वर्ष पहले मसीही मानने वाले बोंजा के खड़े फसल कों पहले तो जबरन काटकर फसल रख लिए, उसके बाद मारने पीटने का धमकी देकर उसे गांव से भागने मे भी सफल रहें है एवं उसके बाद वह लोग जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर पीड़ित के हिस्से कि जमीन पर अपना फसल बोने लगे और जो जमीन का मालिक है उसे धर्म आधार बना उसका हक जमीन कों कब्ज़ा कर लिया गया और इसी मामले मे आज संबंधित अधिकारी से दिए ज्ञापन उचित कार्यवाही करें मांग।
भवानी नें आगे कहा है कि जबरन फसल काटने के बाद जमीन के कब्जे के बाद दुबारा कब्जे के भूमि मे गैर कानूनी कृत्य करने वालों नें फसल भी अपना बोया बेचा इसी बिच बोंजा नें न्यालय तोकापाल नायाब तहसील मे केस फ़ाइल किये जिसके बाद वर्ष 2022 के जून माह मे बोंजा के पक्ष मे फैसला आया बकायदा खसरा क्रमांक व क्रमशः रकबा का उल्लेख करते हुवे उनके हक का जमीन कब्जे से खाली करवा प्रार्थी आवेदक कों 15 दिवस के अंदर वापस करने हुवा था आदेश जारी, बावजूद आज वर्ष 2024 तक यह आवेदक अपने न्याय के भटक रहा और तो और उसका पूरा जीवन अस्त व्यस्त सा हों गया, जिसके बाद आज दिनांक 21 नवंबर कों बस्तर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक जी से मील मामले मे तत्काल कार्यवाही करते हुवे पीड़ित कों न्याय व उनका जमीन वापस दिलवाने का आवेदन देकर मांग किये, उक्त अधिकारी मामले कों गंभीरता से लेते हुवे हमारे सामने ही तत्काल थाना प्रभारी परपा से फ़ोन मे बात कर मामले मे तत्काल कार्य करने के दिए आदेश।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक व कांग्रेस नेता नरेन्द्र भवानी, मसीही युवा परिषद के संयोजक जॉन नाथ आदित्य नाग, भोला शंकर, विनोद कुमार अजय नाग,प्रमोद नाग, रमन राणा, शेकर बघेल, राहुल कश्यप,संजू,तन्नू सोना,रोशन राज थे।