धमतरी

CG Crime : युवक की खून से सनी लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी…नगरी थाना पुलिस हत्या की जांच में जुटी…


धमतरी जिले से बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जहां दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई है… मामला नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई….मृत युवक का पहचान सुयश लहरे उर्फ सन्नी, उम्र 34 वर्ष निवासी छिपली गांव के रूप में हुई है.. युवक के शरीर पर गंभीर चोट और धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि वारदात बेहद निर्ममता से अंजाम दी गई… यहां घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है गांव में युवक का लहूलुहान शव पड़ा हुआ देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए…तत्काल सूचना नगरी पुलिस को दी गई। नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने किस हथियार से हमला किया और हत्या के पीछे की वजह क्या है।लेकिन चर्चा यह है कि युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया…घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और डर का माहौल बना हुआ है… आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button