CG – 3 किलोमीटर पैदल चलकर, नाला पार कर लोगों के बीच पहुंची मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, ग्रामीणों की सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए ये निर्देश…..

सूरजपुर। भटगांव विधानसभा क्षेत्र के दुरस्त इलाकों में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज महत्वपूर्ण दौरा किया। अपने इस दौरे में उन्होंने 3 किलोमीटर पैदल चलकर एक नाले को पार करते हुए बनगावा गांव में पहुंची, जहां पहले कभी कोई विधायक या मंत्री नहीं आया था। उनके इस प्रयास ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच उम्मीद का संचार किया और उन्हें अपने मुद्दों को साझा करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया, उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी और उनसे बातचीत करते हुए उनकी परेशानियों की जानकारी ली।
बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि विष्णुदेव साय की सरकार में ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है और हर समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है, मंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चो को समय से रेडी टू ईट वितरण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही ग्राम पंचायत बाक ने 21 लाख की लागत से सीसी रोड सहित अन्य कार्यों की स्वकृति प्रदान की, मंत्री ने कहा हम चाहते हैं कि हर गांव में विकास की गंगा बहें और लोग खुशहाल जीवन जी सकें,
लक्ष्मी राजवाड़े ने ‘गांव चलो बस्ती चलो’ जनसमस्या निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों का दौरा किया इस दौरान सामान्य नागरिकों से मिलने का उनका उद्देश्य उनके मुद्दों को सीधे समझना और उन्हें दूर करना था,इस दौरे ने यह स्पष्ट कर दिया कि लक्ष्मी राजवाड़े अपने दायित्व के प्रति कितनी जागरूक हैं और वे जनता के साथ संवाद को कितनी महत्वपूर्ण समझती हैं। उनके इस प्रयास ने न केवल ग्रामीणों को राहत की सांस दी, बल्कि यह भी दर्शाया कि सरकार उनके साथ है और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तत्पर है। भटगांव विधानसभा का यह दौरा निश्चित रूप से विकास की नई किरण लाने का संकेत है।