छत्तीसगढ़

CG – CRPF जवान शहीद : सर्चिंग के दौरान ऐसे हुए हादसे के शिकार, मरने से पहले हुई थी पत्नी से बातचीत, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार……

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्चिंग के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भंवरलाल मीणा (56) की हादसे में शहीद हो गए। सर्चिग अभियान पर जाते समय जवान की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में उनकी मौत हो गई है। इसके बाद राजस्थान के पैतृक गांव में उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के मुताबिक, भंवरलाल मीणा राजस्थान के टोंक जिले के दौलतपुरा गांव के रहने वाले थे और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 65वीं बटालियन में पदस्थ थे। वह गरियाबंद जिले में मैनपुर के छिन्दला-आमारोहा-ओढ़ मार्ग पर सर्चिंग के लिए निकले थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद जवान का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह एयरप्लेन से जयपुर ले जाया गया। यहां के घाड़ थाना क्षेत्र से उनके पैतृक गांव दौलतपुरा तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगे में लिपटे जवान के शव को देखकर पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान भंवरलाल मीणा की पत्नी लादी देवी ने बताया कि 19 जनवरी की रात 8 बजे उनसे बात हुई थी। घर में इसी साल उनके बेटे लालाराम मीणा की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी सिलसिले में भंवरलाल मीणा ने एक महीने की छुट्टी लेकर घर आने की बात कही थी और अगले ही दिन उनकी हादसे में मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button