छत्तीसगढ़

CG – CRPF का डॉग घायल : गश्त के दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आया, ‘एंड्रो’ ने ऐसे बचाई कई जवानों की जान…..

सुकमा। जिले में CRPF का एक कुत्ता इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि नक्सल विरोधी गश्त के दौरान जवानों के साथ गया कुत्ता आईईडी की चपेट में आया है।

उन्होंने बताया कि कुत्ते ने खुद की कीमत पर CRPF के कई जवानों की जान बचा ली। अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के छिनागेलुर गांव के पास हुए विस्फोट में 3 साल के ‘बेल्जियन शेफर्ड ट्रैकर’ नर कुत्ते ‘एंड्रो’ के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया।

‘कुत्ते ने बचाई अल्फा कंपनी के जवानों की जान’

अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते ने खुद घायल होकर नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में गश्त कर रहे 229वीं बटालियन की ‘अल्फा’ कंपनी के जवानों की जान बचा ली। उन्होंने बताया कि पास के बीजापुर जिले में ‘एंड्रो’ का इलाज किया जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि CRPF और अन्य सुरक्षा बल विभिन्न राज्यों के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अभियानों में IED का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित कुत्तों का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं।

Related Articles

Back to top button