CG – अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में हरवेल में निकाली साइकिल रैली…

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में हरवेल में निकाली साइकिल रैली
केशकाल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में बीते शनिवार 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय द्वारा बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता को बल देते हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से छात्र–छात्राओं द्वारा साइकिल रैली, चित्रकला और निबंध लेख प्रतियोगिता सम्पन्न कर उत्कृष्ट बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
इन कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सशक्त कर, समाज को सशक्त करना है। सभी कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य शंभूराम सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अंत में विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित बालिकाओं में सर्वप्रथम संस्था के भृत्य सरिता मरकाम को उसके ईमानदारी, कर्तव्य परायणता के लिए सम्मानित किया गया।
साथ ही कक्षा 9वीं से जागृति,ज्योति,योगिता
10वीं से रविता,हेमनश्वरी,देविका,रीना
11वीं से संतीला,रेखा,ऋतिमा, ऋतू, करिश्मा
12वीं से चंद्रिका,चंद्रिका,धारती, संजना,रीमा, प्रियांशी,ऋतु, वर्षा, साधना, निधि,नवीना
इन बालिकाओं को शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रमुख शंभूराम सूर्यवंशी, वरिष्ठ व्याख्याता जयराम मरकाम, रामसाय नाग, भागबती भेड़िया, अजय देशमुख, गजेंद्र गंगबेर और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।