छत्तीसगढ़

CG – दलपत सागर से जलकुंभी हटाने का अभियान डेमो के रूप में शुरू…

दलपत सागर से जलकुंभी हटाने का अभियान डेमो के रूप में शुरू

जल्द होगा बड़े पैमाने पर शुभारंभ कार्यक्रम

जगदलपुर। शहर के प्रमुख जलस्रोत दलपत सागर को जलकुंभी मुक्त करने की दिशा में नगर निगम ने एक अहम कदम उठाया। दलपत सागर से जलकुंभी हटाने के कार्य की डेमो प्रक्रिया बुधवार से प्रारंभ की गई है। पिछले दो दिनों से महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा तकनीकी अमलों के साथ इस डेमो के माध्यम से तकनीकी प्रक्रिया और संसाधनों का परीक्षण कर रहे हैं, ताकि बड़े पैमाने पर अभियान में किसी प्रकार की बाधा न आए। नगर निगम का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पहल है, बल्कि शहरवासियों को स्वच्छ जलस्रोत उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

जल्द ही इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ शहर के गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों, समाज प्रमुखों और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। नगर निगम द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इसे आंदोलन के रूप में लिया जाएगा। दलपत सागर को स्वच्छ और जलकुंभी मुक्त बनाने के इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।

आज की डेमो कार्रवाई के दौरान नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, विमल पाण्डे, सहित नगर निगम का तकनीकी अमला उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button