छत्तीसगढ़

CG – खतरनाक Snake रेस्क्यू Video: पूजा कर रही महिला के सामने आया विशालकाय कोबरा, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के सोनपुरी गांव में रहने वाली नागेश्वरी रजवाड़े उस समय सहम गई, जब वो रात्रि के 8 बजे के आस पास घर पर पूजा कर रही थी और तभी एक विशाल काय कोबरा (नाग) कही से घर में घुस गया, वो इतने बड़े सांप को देखते ही घर के दूसरे कमरे के अंदर भाग खड़ी हुई और आस पास के लोगों को फोन से सांप होने की जानकारी दी और मदद के लिए बुलाया।

कुछ लोगों आए और उसको भगाने का प्रयास भी किया, पर उसमें सफल नहीं हुए और वो एक किनारे गमले के पीछे जाकर बैठ गया। फिर आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया। जिस पर सारथी थोड़ी देर में पहुंचने की बात कही गई फिर आखिरकार कुछ समय बाद सोनपुरी गांव पहुंच के 6 फीट के विशाल काय कोबरा ( नाग) को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु कर थैले में रखा गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद् ज्ञापित किया फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया सांप हमारे पर्यावरण का के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए उनको मारने के बजाय हमें सूचना दे ताकि हम सही समय पर पहुंच कर लोगों के साथ एक बेजुबान जीव को बचा पाए साथ ही जाने अनजाने सर्प दंश हो तो बिना देरी किए हस्पताल जाएं ताकि सही समय पर उपचार हो सके, झाड़ फूक के चक्कर में बिल्कुल न रहें।

Related Articles

Back to top button