छत्तीसगढ़

CG – बेटी के प्रेमी को पहले बनाया बंधक, फिर रातभर दी ये खौफनाक सजा, गांव में तनाव का माहौल…..

सूरजपु। सूरजपुर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सौतार गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां गांव में एक युवक की बीती रात बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की गई, जिसकी सुबह लाश मिली। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पर गांव की एक महिला के साथ मारपीट का आरोप था। बताया जा रहा है कि वह महिला उस लड़की की मां है, जिससे युवक का कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस घटना से गुस्से से तमतमाए महिला के परिजनों ने युवक को रातभर बंधक बनाए रखा। इस दौरान जमकर लात-घूंसे बरसाए। सुबह होते ही युवक की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जो साफ तौर पर बता रहे हैं कि उसके साथ बहुत बेरहमी से मारपीट की गई है। प्रथम दृष्टया युवक की पहचान सरगुजा जिले के दरिमा इलाके के किसी गांव के निवासी के रूप में हुई है।

वहीं, दूसरी ओर जिस महिला को लेकर यह पूरा मामला जुड़ा है, उसकी प्रतापपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कोई कह रहा है कि लड़की के परिवार वालों ने लड़के को घर पर रात में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। इसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कोई पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला बता रहा, तो कोई चोरी की नीयत से घर में घुसने की बात कह रहा है। पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। चाहे वो प्रेम प्रसंग हो, पुरानी दुश्मनी हो या फिर कोई और वजह, लेकिन इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।

Related Articles

Back to top button