छत्तीसगढ़

CG – 2 युवकों की मिली लाश : रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला युवकों का शव, हत्या या फिर….. जांच में जुटी पुलिस…..

जांजगीर-चांपा। जिले के कोसमंदा गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की लाश मिली है। रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में बिखरे मिले। घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत ट्रेन से कटने से हुई है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान भानु साहू (22) और अनुराग यादव (17) के रूप में हुई है। भानु साहू कोसमंदा गांव का रहने वाला था, जबकि अनुराग यादव लछनपुर का निवासी था।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची चांपा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button