कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुडुमुड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जंगल में एक महिला और एक पुरुष की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। ग्रामीणों ने जंगल में सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी तलब किया गया।
पुलिस ने आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें जानकारी मिली कि दोनों मृतक पति-पत्नी हैं। मृतका आनंद कुंवर अगरिया उम्र लगभग 55 वर्ष व मृतक पति चरण साय अगरिया उम्र लगभग 65 वर्ष है। महिला ग्राम घरीपखना की निवासी थी और शादी के बाद कोरबा ब्लॉक के ग्राम तिलईडाँड़ के पंडरीपानी में रहती थी। कुछ दिनों पूर्व मृतक महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने दोनों पति-पत्नी आये हुए थे। 15 नवम्बर को वे ग्राम पंडरीपानी के लिए निकले थे लेकिन घर नहीं पहुंचे। आज दोपहर गुरुडुमुडा के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में इनकी लाश मिली। मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस व फोरेंसिक टीम हर पहलू पर जाँच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि कटघोरा थाना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर घटनाएं सेल पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू की गई। जहां एक महिला और पुरुष के लाश एक साथ मिला है। जहां काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पहचान करवाई की गई। जहां जानकारी मिली है कि दोनों पति-पत्नी है और मृतक के भाई के दशगात्र कार्यक्रम में गांव शामिल होने गए हुए थे। जहां से घर जाने के लिए वापस दोनों निकले हुए थे और घर नहीं पहुंचे थे। मोबाइल बंद दिखा रहा था पर परिवार जन तलाश कर रहे थे। घटनास्थल के पास से एक बैग भी बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टि सुसाइड करने का मामला सामने आ रहा है। वही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।