CG – घर के पास खून से लथपथ मिली युवक की लाश, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस……

सरगुजा। जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। उसकी लाश खून से लथपथ हालत में घर के पास ही मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक युवक की खून से लथपथ हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। उसके शरीर पर कई जगहों पर चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। घटना के वक्त का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसके आधार पर एक युवती को हिरासत में लिया गया है। वहीं दो युवक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बबलू मंडल के रूप में की गई है, जो कि सुभाष नगर में वार्ड क्रमांक 2 का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बबलू रात साढ़े 10 बजे घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश गांधीनगर में डेयरी फॉर्म के पास खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। उसके गले और छाती पर चाकू मारने के गहरे निशान पाए गए हैं।
बबलू के बेटे ने बताया कि रात उसके पिता का एक युवती और दो युवक से विवाद हुआ था। वहीं पुलिस को सीसीटीवी हाथ लगी है, उसमें भी वहीं युवती नजर आ रही है। ऐसे में पुलिस ने शक के आधार पर उस युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है और अन्य दो युवकों की तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



