CG – स्टाफ नर्स की मिली लाश : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर मिली स्टाफ नर्स की लाश, आत्महत्या या फिर…..जांच में जुटी पुलिस…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स ने आत्महत्या कर ली। स्टाफ नर्स की लाश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छत पर मिली है।
मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है। कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवती की लाश मिली है। मृतका की पहचान अभिलाषा जॉन के रूप में हुई है। अभिलाषा जॉन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के रूप में काम करती थी।
जानकारी के मुताबिक़, घटना वाले दिन अभिलाषा जॉन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइट शिफ्ट पर थी। नाइट शिफ्ट खत्म होने के बाद उसका कुछ पता नहीं चल पाया। वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने उससे सम्पर्क करने की भी कोशिश की पर उससे सम्पर्क नहीं हो पाया।
दिनभर अभिलाषा जॉन का कुछ पता नहीं चलने पर इसकी शिकायत थाने में की गयी। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी। स्टाफ नर्स अभिलाषा जॉन का मोबाइल ट्रेस किया गया। उसकी लोकेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के छत पर मिली। जब पुलिस पहुंची तो उसकी लाश छत पर पड़ी हुई थी। आसपास सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच के अनुसार, जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जता जा रही है। असली वजह से पोस्टमॉर्टम आने के बाद ही पता चल पाएगी। फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।



