CG- 3 बच्चों की मौत : दिल दहला देने वाला हादसा, तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर आई है। ग्राम पंचायत पादेडा (हिरोलीपारा) में तीन मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चे दोपहर के समय तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ और वे तालाब में डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी।
बताया जा रहा है कि यह तालाब उनके खेलने और नहाने के लिए सामान्यतः इस्तेमाल में आता था, लेकिन इस बार सुरक्षा की कमी और अचानक हुई घटना ने तीन परिवारों का जीवन हमेशा के लिए बदल दिया। स्थानीय प्रशासन को हादसे की सूचना तुरंत दी गई। पटवारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। हालांकि बच्चों को समय पर बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोग और शिक्षकों ने बताया कि सभी तीन बच्चे पास के स्कूल में अध्ययनरत थे और वे अपने परिवार के लिए खुशी और उम्मीद लेकर घर से निकले थे। परंतु यह दुखद हादसा उनके परिवारों और पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति साबित हुआ है। प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच का आदेश दिया है। साथ ही बच्चों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है। पंचायत स्तर पर बैठक बुलाकर गांववासियों को सुरक्षा उपायों पर जानकारी दी जा रही है।