CG पिता-पुत्र की मौत : भालुओं का बढ़ा आतंक, भालू के हमले से पिता-पुत्र की हुई मौत, दो की हालत गंभीर…..
भानुप्रतापपुर। कांकेर में भालू का आतंक बढ़ता ही जरा रहा है। इस बिच खबर है कि भालू ने चार लोगों पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो घायलों में वन विभाग का कर्मचारी भी शामिल हैं। जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम मृतक बॉडी लेने जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने फिर हमला किया जिससे वनकर्मी घायल हो गए जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों मृतक शंकरलाल दर्रो और सुकलाल दर्रो रिश्ते में पिता पुत्र थे। डोगरकट्टा के चार ग्रामीण लकड़ी के लिए जंगल जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। भालू इतना भयानक था की दो लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, वहीं दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। भालू के आतंक को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।