छत्तीसगढ़

CG मां-बेटी की मौत : सड़क हादसे ने छीनी परिवार की खुशियां! माँ और बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर, कांप उठी देखने वालों की रूह…..

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ ज़िले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सड़क हादसे में माँ बेटी की मौत

घटना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र की है। हादसा सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग के पास टेगनापाली पेट्रोल पंप के पास हुआ है। दो बाइकों में भीषण टक्कर हो गई। जिसमे मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान भीखमपुरा के रहने वाले माँ कल्याणी महर्षि और बेटी श्रेया महर्षि के रूप में हुई है। कल्याणी महर्षि के पति विजय और बाइक सवार आदित्य साहू और उतरा सिदार गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक़, भीखमपुरा के रहने वाले परिवार निजी काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक पर विजय महर्षि, पत्नी कल्याणी और बेटी श्रेया सवार थे। वहीँ सामने से बासिनबहरा के दो युवक आदित्य साहू और उतरा सिदार पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाकर निकल रहे थे। इसी बीच दोनों बाइक की सामने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी।

तीन लोग गंभीर

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कल्याणी महर्षि और श्रेया महर्षि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सारंगढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ से हालत गंभीर होने पर रायगढ़ के उच्च सेंटर रेफर कर दिया गया है।

तेज रफ़्तार की वजह से हुआ हादसा

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है तेज रफ़्तार की वजह से हादसा हुआ है। फ़िलहाल घटना की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button