CG – चाकूबाजी से फिर दहली राजधानी : जादू टोना के शक में युवक की हत्या, चाक़ू से वार कर उतारा मौत के घाट, आरोपी युवक गिरफ्तार…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के छछानपैरी गांव में एक युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया गया। आरोपी संजय नेताम ने श्याम कुमार ध्रुव पर चाक़ू से वार कर दिया। आरोपी ने जादू टोना के शक में श्याम कुमार को चाकू मार दिया। श्याम कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी तरफ चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी संजय नेताम फरार हो गया था। पुलिस ने संजय नेताम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। वहीं पुलिस ने आरोपी संजय नेताम को गिरफ्तार कर लिया है।



