छत्तीसगढ़

CG – अत्यधिक ठंड के कारण प्रातः कालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग : गजेंद्र श्रीवास्तव

अत्यधिक ठंड के कारण प्रातः कालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग : गजेंद्र श्रीवास्तव

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर बस्तर को पत्र प्रेषित कर अत्यधिक ठंड के कारण प्रातः कालीन स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है।

प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव ने कलेक्टर बस्तर को प्रेषित पत्र के माध्यम से अवगत कराया की बस्तर जिला में कई स्कूल दो पाली में लगाई जाती है तथा प्रथम पाली में लगने वाले स्कूलों का समय प्रातः 7:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित है।

बस्तर क्षेत्र में ठंड बढ़ने से प्रातः काल लगभग 7 बजे तक घना ठंडा कोहरा रहता है। इतनी ठंड में सुबह 7 बजे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आना उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल है। साथ-साथ शिक्षकों को भी कठिनाई होती हो रही है।अतः स्कूली बच्चों और शिक्षकों की समस्या को देखते हुए स्कूलों के प्रातः कालीन समय में परिवर्तन कर प्रातः 7:30बजे के स्थान पर 8:30 बजे स्कूल लगाने का आदेश जारी किया जाए।

Related Articles

Back to top button