CG – लंबित मांगों को लेकर 17 जनवरी को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे : गजेंद्र
लंबित मांगों को लेकर 17 जनवरी को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रदर्शन तथा मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे : गजेंद्र श्रीवास्तव
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में राज्य के कर्मचारियों की वर्षों से लंबित ज्वलंत समस्याओं को लेकर 17 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय जगदलपुर में प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपेंगे।
संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, बस्तर संभाग अध्यक्ष अतुल शुक्ला और जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता, पूर्व की महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करना, विभिन्न संवर्गों की लंबित पदोन्नति तत्काल करने, शिक्षक, लिपिक सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर करने गठित समिति की रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक करने , चार स्तरीय वेतनमान आदेश जारी करने, संविदा, दैनिक ,अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने तथा अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त लिपिक को पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख / विभाग प्रमुख को कौशल तकनीकी परीक्षा हेतु अधिकृत करने_ आदि मांगों को लेकर 17 जनवरी 2025 को संध्या 4:00 बजे स्थानीय कलेक्ट्रेड चौक, पानी टंकी के पास जगदलपुर में प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपते हुए कर्मचारियों की लंबित ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग करेंगे।