डेस्क : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से डीजीपी की तलाश शुरू हो गयी है। अशोक जुनेजा एक्सटेंशन पर चल रहे हैं, ऐसे में उनका कार्यकाल छह महीने बाद जनवरी में पूरा हो जायेगा। जाहिर है टर्म पूरा होने से पहले नये डीजीपी की तलाश करनी होगी। डीजीपी के रेस में पहले तीन नाम थे, लेकिन अब उसमें दो नाम और जुड़ गये हैं।
आपको बता दें कि डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी, 2025 को पूरा हो जायेगा। खबर है कि सरकार ने 5 सीनियर IPS अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किये हैं। हालांकि उसमें से पहले से ही तीन नाम अरूणदेव गौतम, हिमांशु गुप्ता और पवन देव का नाम पहले से ही चल रहा था। अब उसमें एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी जुड़ता दिख रहा है।
जानकारी के मुताबिक जल्द ही प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा जायेगा, जिसमें से तीन नामों को शार्टलिस्ट कर पैनल को केंद्र भेजा जायेगा। खबर के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर पिछले महीने से प्रस्ताव तैयार कर लिया था। प्रस्ताव में 1992 बैच के पवन देव और अरुण देव गौतम, 1994 बैच के हिमांशु गुप्ता और शिव राम प्रसाद कल्लूरी और 1995 बैच के प्रदीप गुप्ता के नाम हैं।
जो डीजीपी की रेस में चल रहे हैं, उनमें पवन देव- विशेष महानिदेशक (पुलिस आवास निगम) हैं।DG अरुण देव गौतम- महानिदेशक (होमगार्ड) के रूप में पदस्थ हैं।DG हिमांशु गुप्ता- प्रदेश के जेल प्रशासन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।ADG रैंक के शिव राम प्रसाद कल्लूरी- PHQ में एडीजी (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं।ADG प्रदीप गुप्ता- (रेलवे और वित्त एवं प्रावधान) के पद पर कार्यरत हैं।