छत्तीसगढ़

CG – डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी, 52 जवानों को दिया ईनाम…

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी, 52 जवानों को दिया ईनाम।

कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी ने लॉ एण्ड आर्डर की स्थिति से निपटने बलवा ड्रिल का शानदार अभ्यास देखा।

सूरजपुर। शुक्रवार, 23 मई 2025 को पुलिस लाईन पर्री में जनरल परेड का आयोजन किया गया, परेड के उपरान्त कलेक्टर एस जयवर्धन व डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर की मौजूदगी में पुलिस के अधिकारी एवं जवानों द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति व उग्र भीड़ से निपटने के लिए बलवा ड्रिल का शानदार अभ्यास किया।

शुक्रवार को पुलिस लाईन में आयोजित जनरल परेड की सलामी डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने ली। उन्होंने अनुशासन व कसावट लाने के लिए आयोजित जनरल परेड में सम्मिलित अधिकारी व जवानों के वेशभूषा का निरीक्षण किया और उत्तम टर्न आउट के लिए 52 जवानों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा धारण की गई वर्दी सदैव उत्कृष्ट होनी चाहिए क्यूकि ये वर्दी ही है जो आपको आम लोगों से अलग दर्शाती है इसलिए उच्च दर्जे का वेशभूषा धारण कर ड्यूटी करें, परेड करने से आपका मनोबल एवं मिल-जुल कर कार्य करने की भावना और ज्यादा विकसित होगी। जवानों की व्यक्तिगत एवं सेवा से जुड़ी गुजारिशों को उन्होंने सुना और निराकरण का आश्वासन दिया।

जनरल परेड के उपरान्त जिले में कानून व्यवस्था/लाइन ऑर्डर की स्थिति निर्मित होने पर उक्त स्थिति से निपटने हेतु 230 पुलिस अधिकारी व जवानों को बलवा ड्रिल का अभ्यास सूरजपुर कलेक्टर एस.जयवर्धन व डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन व उपस्थिति में कराया गया।

डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने विपरीत परिस्थितियों पर उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी, दंगाइयों से कैसे निपटें व नियंत्रित करें और शांति व्यवस्था कैसे बनाई जा सकती है इस संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया। बलवा ड्रिल में एसडीएम शिवानी जायसवाल को मजिस्ट्रेट तथा बलवा ड्रिल के सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके सहित पुलिसकर्मियों की दो पार्टियां बनाई गई।

एक पार्टी को प्रदर्शनकारी दंगाई बनाया गया था तथा एक पुलिस पार्टी में मजिस्ट्रेट, डाक्टर, पुलिस आर्म्स पार्टी सहित अलग-अलग पार्टियां बनाई गई थी। बलवा ड्रिल में बकायदा प्रदर्शनकारी एवं प्रशासन व पुलिस के मध्य चर्चा, समझाइश दिखाया गया। जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत से समाधान नहीं हुआ और प्रदर्शनकारी, दंगाई उग्र होकर कानूनों का उल्लंघन करने लगे तब पुलिस पार्टी अश्रु गैस व अन्य दंगा नियंत्रण उपकरण एवं शस्त्रों का प्रयोग कर प्रदर्शनकारी, दंगाइयों को नियंत्रित किया गया साथ ही प्रदर्शनकारी दंगाइयों के हमले से घायल पुलिसकर्मियों का बचाव का अभ्यास जवानों द्वारा किया गया।

कलेक्टर व डीआईजी/एसएसपी के द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान करने वाले गलतियों को चिन्हांकित कर डीब्रीफ़िंग किया गया जिससे कि आकस्मिक लॉ एंड ऑर्डर स्थिति निर्मित होने पर प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कर्तव्यों को पूर्ण रूप से निर्वहन कर सके।

जनरल परेड व बलवा ड्रिल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीएम शिवानी जायसवाल, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, थाना-चौकी, रक्षित केन्द्र सहित कार्यालय के अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button