CG – डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर का निर्देश, एसडीओपी ने अनुभाग स्तर पर कराया जनरल परेड, जवानों को पुरस्कृत करने भेजा प्रतिवेदन…

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर का निर्देश, एसडीओपी ने अनुभाग स्तर पर कराया जनरल परेड, जवानों को पुरस्कृत करने भेजा प्रतिवेदन।
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अनुशासन, शारीरिक व मानसिक फिटनेश को मजबूत बनाने के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को अनुभाग स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को जनरल परेड कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के द्वारा मंगलवार, 20 मई 2025 को जनरल परेड का आयोजन थाना प्रतापपुर में किया।
इस दौरान एसडीओपी ने अधिकारी व जवानों के वेशभूषा का निरीक्षण कर परेड कराया, उच्च कोटि की वेशभूषा धारण करने वाले अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत करने प्रतिवेदन अनुशंसा कर डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर को भेजा है।
एसडीओपी प्रतापपुर ने कहा कि परेड का मुख्य उद्धेश्य पुलिस जवानों में अनुशासन, एकरूपता और सजगता की भावना को और सुदृण करना था।