छत्तीसगढ़

CG – गुरुवार की रात पचपेड़ी पताई से गायब हुआ कबीर दीवान नामक बच्चा घर परिवार वालों नें आम लोगों से सहयोग करने की अपील दिखे तो करें इन नम्बरों पर संपर्क पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर मस्तूरी//बीते गुरुवार दिनांक 17,07,25 कों रात तक़रीबन 12 बजे मस्तूरी विकास खण्ड के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पताई से एक परिवार के लिए बड़ी समस्या सामने आई हैं जहाँ दीवान परिवार का एक बच्चा जिसका नाम कबीर दीवान पिता धर्मेंद्र दीवान हैं जो गायब हो गया हैं उनके पिता धर्मेंद्र दीवान नें बताया की सुबह जब बच्चा घर में नहीं मिला तो सबने खोज बिन शुरू किया तब पता चला की बच्चा अपने साथ दो पहिया बाइक नंबर CG 04 LP 2899 भी लें गया हैं और समिति में सभी सदस्यों द्वारा जमा किया गया पैसा भी साथ लें गया हैं अब घर वाले बच्चे कों ढूंढ़ रहें हैं आसपास गाँव में पूरा परिवार और रिस्तेदार पता साजी में लगे हैं वही दूर दराज रहने वाले सगा सम्बंधियों से फ़ोन पर जानकारी लिया जा रहा हैं हालांकि अभी तक किसी कों भी बच्चे की जानकारी नहीं मिली हैं एक बात जो शायद आपको भी जानकर हैरानी होंगी जो परिवार वालों नें हमें बताया उनका कहना हैं की बच्चे कों गाड़ी चलाना नहीं आता ना हीं आज तक किसी नें बच्चे कों बाइक चलाते नहीं देखा हैं अब सभी ये सोच कर हैरान हैं की आखिर बच्चा जब बाइक चलाना जानता हीं नहीं तो कैसे वो दोपहिया वाहन लें कर चला गया इधर परिवार वालों का किसी अनहोनी की संका में रो रो कर बुरा हाल हैं वही बताया जाता हैं की बच्चा पचपेड़ी के किसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा हैं और उसकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच हैं उनके परिवार वालों नें आम लोगों से निवेदन किया हैं की बच्चा या बाइक जिसका नंबर CG 04 LP 2899 जहाँ भी दिखे इस नंबर पर जानकारी दें ताकि परिवार कों उनका बच्चा मिल जाए तो मोबाइल नंबर 7247520476 9340011044 पर और आम लोगों से सहयोग की अपील किया हैं।

Related Articles

Back to top button