छत्तीसगढ़

CG- बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर,मुख्यमंत्री साय ने जारी किया बयान, बोले – सर्वोच्च न्यायालय में दायर की गयी है पुनर्विचार याचिका……

रायपुर। बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर समाने आई है। विधानसभा में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जो जवाब दिया है, वो बीएड अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत दे सकता है।

इधर, बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की बहाली की मांग भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों की तरफ से की जा रही है। विधानसभा में ध्यानाकर्षण में आये सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के कारण सरकार को फैसला लेना पड़ा। सरकार इस पर संवेदनशील है और सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी है याचिका

सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने बताया कि समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय अंतर्विभागीय समिति बनाई गई है। इसके अलावा सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी दायर की है, जिसकी पुनर्विचार याचिका लंबित है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार अभ्यर्थियों की समस्याओं के प्रति जागरूक और सचेत है तथा उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

Related Articles

Back to top button