CG – जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर, जगदलपुर को पी.एन.डी.टी. एक्ट का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया…

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर, जगदलपुर को पी.एन.डी.टी. एक्ट का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया
जगदलपुर। भारतीय युवा कांग्रेस जिला बस्तर इकाई के जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने आज जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पूर्व-गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PC & PNDT) अधिनियम 1994 के सख्त अनुपालन की माँग की।
ज्ञापन में कहा गया कि जिले में कई स्थानों पर अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी गतिविधियों की शिकायतें सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए अत्यंत चिंताजनक है। यह अधिनियम कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा पर रोक लगाने एवं लिंगानुपात संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से बनाया गया है, किंतु इसके प्रभावी क्रियान्वयन के बिना समाज में गंभीर असंतुलन उत्पन्न होगा।
युवा कांग्रेस ने मांग रखी कि :—
1️⃣ जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच की जाए।
2️⃣ बिना पंजीयन संचालित केंद्रों पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
3️⃣ भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
4️⃣ आम जनता को इस कानून की जानकारी देने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए।
युवा कांग्रेस ने अपेक्षा व्यक्त की है कि जिला प्रशासन इस गंभीर विषय पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएगा।
जहां उपस्थिति रहे जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, जिला सचिव विजय भारती, कृष्णा उपाध्याय, समीर कुरैशी।