छत्तीसगढ़

CG – जिला निर्वाचन शाखा संवेदन शून्य : लकवा ग्रस्त कर्मचारी की मेडिकल अवकाश निरस्त कर चुनाव ड्यूटी आदेश पकड़ाया…

जिला निर्वाचन शाखा संवेदन शून्य : लकवा ग्रस्त कर्मचारी की मेडिकल अवकाश निरस्त कर चुनाव ड्यूटी आदेश पकड़ाया…

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जगदलपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में जिला निर्वाचन शाखा द्वारा चुनाव ड्यूटी लगाने में लगातार अनियमितता के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बस्तर को सेवानिवृत्ति/ दिव्यांग/ गंभीर बीमारी/ 60 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने बाबत ज्ञापन सौंपा गया था। जिस पर कलेक्टर महोदय ने सहमति व्यक्त भी की थी।

यह की इसके बाद भी जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी द्वारा मनमाने ढंग से कभी विकलांग कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाती है। अभी ताजा उदाहरण संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जगदलपुर में कार्यरत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री पेखनलाल ध्रुव जो कि दिनांक 25. 11 .24 से लकवा ग्रस्त होकर चिकित्सा अवकाश लेकर अपना उपचार करवा रहे थे। जिनके अवकाश को बीच में ही संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा जगदलपुर ने चुनाव का हवाला देकर निरस्त कर दिया। उसके ऊपर एक लकवा ग्रस्त कर्मचारी जिसका दाया हाथ काम ही नहीं कर रहा है उसका चुनाव ड्यूटी बस्तर विकासखंड में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाते हुए चुनाव ड्यूटी आदेश पकड़ा दिया गया।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान तथा अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने जिला निर्वाचन कार्यालय प्रभारी की घोर लापरवाही बताया है। जब कर्मचारी अपने मेडिकल दस्तावेज के साथ चुनाव ड्यूटी निरस्त करने का आवेदन किया तो उसके आवेदन पर विचार ही नहीं किया गया।
अब पुनः चुनाव आदेश आने पर इसे निरस्त करने हेतु निर्वाचन शाखा संपर्क करने पर कोई सुनने वाला ही नहीं है।

Related Articles

Back to top button