छत्तीसगढ़

CG – जनपद सदस्य अंजनी भास्कर पटेल नें अपने मद से तेन्दुआ मुड़पार में कराया बोर खनन ग्रामीणों नें कहा पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//अंजनी भास्कर पटेल अपने जनपद क्षेत्र में लगातार जनता की समस्याओं को सुन समझ कर गाँव की विकास में अग्रसर हैं जनपद सदस्य बताते हैं की तेंदुआ मुड़पार में कई वर्षो से पे जल की समस्या थी मोहल्ले में एक ही नल होनें की वजह से लोगों को दूर दूर से पानी के लिए आना पड़ता था खास कर नारी शक्ति जो घरेलु कार्यों को छोड़ दूर पानी भरने आते थे जैसे ही अंजनी भास्कर पटेल क्षेत्र से चुन कर आए तब ग्रामीणों नें अपनी समस्या बताई और उन्होंने इसको गंभीरता से लिया और अपने मद जनपद विकास निधि से बोर खनन कराया इस अवसर पर ओमप्रकाश सूर्या जनपद सदस्य अंजनी भास्कर पटेल हिरेन्द्र पटेल ग्राम पंचायत सरपंच दिलीप मन्नेवार विजय पटेल राम भैया बाबूलाल पटेल दीपेंद्र पटेल एवं ग्राम के प्रबुद्धजन एवं समस्त समाज ग्रामवासी उपस्थित रहे हैं

Related Articles

Back to top button