छत्तीसगढ़

CG – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.01 जिला बस्तर से निर्वाचीत होने के बाद निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र लेते हुए बिंदू हरि साहू…

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.01 जिला बस्तर से निर्वाचीत होने के बाद निर्वाचन अधिकारी से प्रमाण पत्र लेते हुए बिंदू हरि साहू

जगदलपुर। अगर मैं जीती हूँ तो क्षेत्र के देव तुल्य कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के सहयोग से जिन्होंने मुझ जैसे एक छोटे से परिवार के सदस्य को जिताया इसका पूरा श्रेय क्षेत्र के देव तुल्य जनता और कार्यकर्ता को जाता हैं जिन्होंने मेरे ऊपर विश्वास जताया और जिताया मैं आभारी और ऋणी हूँ क्षेत्र के जनता का आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है।

सदैव एक बेटी बनकर क्षेत्र की विकास के लिए संकल्पित रहुगी सरकार की योजना को एक एक घर हर वेक्ति तक पहुँचाने का मेरी जिम्मेदारी है मैं हमेशा आप लोगो के साथ सूख दुःख में खड़ी रहूँगी बहन बेटी बहू बनकर रहुगी।

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.01 जिला बस्तर
आपकी बेटी बहन बहू
बिन्दु हरि साहू
आप सभी को पुनः धन्यवाद

Related Articles

Back to top button