छत्तीसगढ़

CG – तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ये घटिया डिमांड, थाने पहुंचा मामला…..

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई इलाके से गार्ड का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही घर के पास किराए के मकान में रहने वाले एक गार्ड युवक का न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेलिंग किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने गार्ड से अब तक 3 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं और 2 लाख रुपए की डिमांड और कर रही थी। फिलहाल गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिला निवासी साल 2020 से भिलाई 3 स्थित एक कंपनी में गार्ड के तौर पर नौकरी करता था। कंपनी ने गार्ड को क्वार्टर भी दे रखा था, जिसमें तीन लोग रहते थे। वहीं, गार्ड के कमरे के पीछे एक तलाकशुदा महिला रहती थी, जिसके दो बच्चे भी हैं। मार्च 2025 में किसी न किसी बहाने महिला उसके क्वार्टर में आन जाने लगी। बिना बोले वह साथियों के काम पर जाने के बाद कुछ न कुछ बनाकर लाती थी।

एक दिन महिला ने गार्ड के लिए अपने घर से रोटी-सब्जी लेकर आई, जिसे खाने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। जबकि महिला अपने मोबाइल पर उसका वीडियो बना रही थी। उसने विरोध करते हुए वीडियो तुरंत डिलीट करने कहा तो इसपर महिला अपने घर चली गई। इसके बाद 15 मई की शाम उसके घर के पास आई और मोबाइल पर उसका अश्लील वीडियो फोटो दिखाया और वायरल करने की धमकी देकर महिला उससे पांच लाख रुपए मांगने लगी।

महिला की बार-बार धमकी से वह घबरा गया। गार्ड ने महिला से परेशान होकर 17 मई को नौकरी छोड़कर अपने गांव चला गया। लेकिन उसके बाद महिला ने कॉल करके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करती रही। गार्ड ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद गार्ड ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में पुलिस ने गार्ड के शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

पीड़ित गार्ड ने 26 जुलाई को उसने पिता के आधा एकड़ जमीन की ऋण पुस्तिका गांव के व्यक्ति के पास 3 लाख में गिरवी रखकर रकम जुटा ली। इसके बाद अपने पिता और बड़े भाई के साथ महिला के घर पहुंचा जहां उसे 3 लाख रुपए देकर वीडियो और फोटो सामने में डिलीट करने कहा, लेकिन आरोपी महिला ने कहा कि पूरे पांच लाख रुपए देने के बाद ही वह फोटो-वीडियो डिलीट करेगी। इसके बाद दो लाख रुपए के लिए उसे धमकाना शुरू कर दिया। जब उसने महिला का कॉल उठाना बंद कर दिया तो दूसरे नंबर कॉल करके प्रताड़ित कर रही थी।

Related Articles

Back to top button