छत्तीसगढ़

CG-डाक्टर बर्खास्त: इस मामले में राज्य सरकार का एक्शन,डाक्टर को नौकरी से किया गया बर्खास्त

छत्तीसगढ़ शासन ने 11 साल पुराने भ्रष्टाचार मामले में सख्त रुख अपनाते हुए धमतरी जिला अस्पताल में पदस्थ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एम. ए. नसीम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई कदाचार और रिश्वतखोरी के मामले में की गई है, जो कि लंबे समय से न्यायिक प्रक्रिया में लंबित थी।

डॉ. नसीम का नाम वर्ष 2014 में एक रिश्वत मामले में सामने आया था, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उन्हें एक मलेरिया कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई थी।

वर्ष 2018 में न्यायालय ने डॉ. नसीम को दोषी करार देते हुए एक वर्ष की सजा और ₹15,000 का आर्थिक दंड सुनाया था। इसके बावजूद वह वर्षों तक सेवा में बने रहे, लेकिन अब राज्य सरकार ने गंभीर अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के चलते उन्हें सरकारी सेवा से बाहर कर दिया है।

राज्य शासन की इस कार्रवाई को “भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त संदेश” के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से ऐसे मामलों में निर्णय लंबित रहने पर शासन की आलोचना होती रही है, लेकिन अब सरकार ने साफ संकेत दिया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी दोषी, कितना भी वरिष्ठ क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button