जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG: डॉक्टर मरीज का खेल फार्मेसिस्ट बना डॉक्टर वार्ड बॉय बना फार्मेसिस्ट.. मामला जेवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का

जेवरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिला मुख्यालय बेमेतरा से महज 15 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा में डॉक्टर मरीज का खेल चल रहा है जो कि आम जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा में पदस्थ भीष्म नारायण देवांगन फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ है जो कि डॉक्टर बनकर मरीज का इलाज कर रहा है जिसका मूल कार्य मेडिकल में बैठकर दवाई बांटना है साथ यह खेल यही नहीं रुका भीष्म नारायण देवांगन अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वार्ड बाय के पद पर पदस्थ थानूराम साहू के द्वारा मेडिकल में बैठकर दवाई वितरण करवा रहा है थानूराम साहू का मूल कार्य वार्ड में पेशेंट की देखरेख एवं साफ सफाई की है जिसकी शिकायत अविनाश घृतलहरे (सामाजिक कार्यकर्ता) किया गया तो यह खेल खंड चिकित्सा अधिकारी के संरक्षण में हो रहा है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े से फोन के माध्यम से बात करने पर कहा गया कि डॉक्टर की कमी के कारण उसके द्वारा इलाज किया जाता है जिसको लेकर आज मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से आवेदन दिया गया की भीष्म नारायण देवांगन फार्मासिस्ट एवं धनुराम साहू वार्ड बॉय के ऊपर 1 सप्ताह में उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो अविनाश घृतलहरे एवं ग्रामवासी CMHO घेराव आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी

Related Articles

Back to top button