छत्तीसगढ़

CG – 4 साल बाद खुली दान पेटी : मां दंतेश्वरी मंदिर में आया लाखों का चढ़ावा, इतने लाख कैश के साथ कई प्रेमी प्रेमिकाओं के निकले अर्जी पत्र…..

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी एक बार फिर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और विश्वास की साक्षी बनी है। यहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भक्त यहां अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भी करते हैं। चार साल बाद मां के दरबार की दानपेटियां खोली गई है, जिससे 19 लाख रुपये निकले हैं। इसके साथ ही कई अजीबोगरीब अर्जियां भी मिली हैं।

दंतेवाड़ा की प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी को टेम्पल कमेटी द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया। दानपेटी से 19 लाख 44 हजार 432 की दानराशि प्राप्त हुई, जिसे दानदाताओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ अर्पित किया। दानपेटी में नकद राशि के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा लिखे गए दर्जनों पत्र भी मिले, जिनमें किसी ने विवाह, किसी ने नौकरी और किसी ने परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने की मनोकामना व्यक्त की थी।

मंदिर समिति के अनुसार दान पेटी वर्ष में तीन से चार बार खोली जाती है। दंतेवाड़ा जिले में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी को खोला गया, जहां लाखों रुपये दान में मिलने के साथ ही कुछ ने परीक्षा में पास होने की गुहार लगाई है तो कई प्रेमी प्रेमिकाओं ने उसी से शादी हो ऐसी मनोकामना के साथ अपनी अर्जी लगाई है। बता दे कि दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का 3 वर्ष के बाद दानपेटी को खोला गया, जहां मंदिर के पुजारियों के साथ ही टेम्पल कमेटी के सदस्यों ने घंटो की मशक्कत के बाद दान राशि को गिना।

जगदलपुर, मैं जिस लड़की से प्यार करता हूं, उसी से मैं आज अलग हो गया हूं। हम दोनों के पारिवारिक कारणों के चलते दोनों अलग हो गए हैं। मैं उसी लड़की के साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहता हूं, चाहे वो अच्छी हो या फिर बुरी हो। मैंने अपना सबकुछ उसे सौंप दिया है। मैं उसके अलावा दूसरी लड़की से शादी नहीं कर सकता, उसे मिलाने पर आप मेरी मदद करे मां, आप अपना आशीर्वाद बनाये रखें। जिससे कि मैं उससे शादी कर सकूं, ये पत्र एक प्रेमी के द्वारा अपने प्यार को पाने के लिए मां दंतेश्वरी मंदिर के दानपेटी में डाला गया। जहां उसने मां से गुहार लगाया है कि उसे मेरे से मिला दे, जिससे कि हम दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी बना सके।

दंतेवाड़ा जिले में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी को खोला गया, जहां लाखों रुपये दान में मिलने के साथ ही कुछ ने परीक्षा में पास होने की गुहार लगाई है तो कई प्रेमी प्रेमिकाओं ने उसी से शादी हो ऐसी मनोकामना के साथ अपनी अर्जी लगाई है, बता दें कि दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का 3 वर्ष के बाद दानपेटी को खोला गया। जहां मंदिर के पुजारियों के साथ ही टेम्पल कमेटी के सदस्यों ने घंटो की मशक्कत के बाद दान राशि को गिना।

Related Articles

Back to top button