CG – डबल मर्डर BREAKING : सास और दामाद की हत्या, इस हाल में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, बेटी की हालत गंभीर…पुलिस जांच में जुटी…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल है। आरोपियों ने परिवार पर उस वक्त हमला किया जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। आरोपियों ने दोनों की हत्या गला दबाकर की। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।
घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। ग्राम रायकेरा के माझापारा में घर के दो सदस्यों की हत्या कर दी गई। वहीं, मृतकों की बेटी गंभीर हालत में मिली, जिसे उपचार के लिए टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार 80 वर्ष और दामाद लक्ष्मण सिदार 60 वर्ष के रूप में की गई। दोनों की हत्या गला दबाकर की गई। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों से पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है। फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है। जानकारी मिली है कि मृतक सुकमेत सिदार को कुछ समय पहले ही प्लांट से मुआवजा राशि मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि मुआवजा राशि के बारे में आस पड़ोस और परिजन के लोगों को जानकारी थी। शायद पैसे हड़पने के लिए हत्या को अंजाम दिया गया हो। सनसनीखेज हत्याकांड में रिश्तेदारों के भी होनी की आशंका जताई जा रही है।