छत्तीसगढ़

CG- दोहरा हत्याकांड: 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला, बकरी चोरी के शक में की थी पति-पत्नी की हत्या…..

सरगुजा. दोहरे हत्याकांड मामले में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है. 24 घंटे के अंदर दंपति की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बकरी चोरी करने आरोपियों ने टांगी से वार कर पति-पत्नी की हत्या की थी. पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता का है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया, आरोपी करण मझवार व जय श्याम ने बकरी चुराने के लिए हत्या की साजिश रची थी. घटना के दिन मृतक दंपति के घर आरोपी रात में सोने के नाम पर आधी रात को आए और वहां सो गए. फिर रात दो बजे पति-पत्नी की हत्या कर बकरी चोरी कर ले गए. 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जानिए पूरा मामला

ग्राम कुम्हरता के रहने वाले रीमा राम (52 साल) और उसकी पत्नी उर्मिला (50 साल) 22 अक्टूबर की रात घर की परछी में जमीन पर सोए थे. दंपती के बच्चे नहीं हैं और भाइयों का परिवार घर से कुछ दूर पर रहता है. रीमा राम पेशे से किसान थे. गुरुवार सुबह गांव का ही एक व्यक्ति उन्हें काम के सिलसिले में बुलाने पहुंचा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला. आसपास के लोगों से उसने रीमा और उर्मिला के बारे में पूछताछ की तो वे कुछ नहीं बता सके. ग्रामीण ने जब घर के दरवाजे का सांकल खोलकर अंदर झांका तो जमीन पर लगे बिस्तर पर रीमा राम और उर्मिला का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. घटना की सूचना पर दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो की टीम मौके पर पहुंची. अंबिकापुर से फारेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में पति-पत्नी के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले थे.

Related Articles

Back to top button