CG – द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का सभापति के हाथों हुआ उद्घाटन पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में दिनांक 08/09/2025 को मुख्य अतिथि राधा खिलावन पटेल सभापति निशक्त एवं कल्याण विभाग जिला पंचायत बिलासपुर के शुभ करकमलों से दीप प्रज्वलित कर वं रीबन काट कर निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण लैब का उद्घाटन किया गया । सभापति महोदया ने इस अवसर पर समस्त छात्र /छात्राओं को वर्तमान समय में कंप्यूटर के महत्व व इसके उपयोगिता के बारे में जानकारी दी , हर क्षेत्र में आज कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक हो गई है । सभी छात्राओं को एवं विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।
इस अवसर पर तिलक राम मिर्झा सरपंच ग्राम पंचायत सोनसरी ,प्राचार्य कुंजल राम फिरतु राम नीतू जायसवाल दुर्गेश्वरी साव,लख राम, विजय कुमार, शिवकुमार, ओंकार प्रसाद, किरण पटेल, भुनेश्वरी पटेल, आशादेवी पटेल, सत्यवती पैकरा,कु गीता,कु सनीता साहू एवं विद्यालय से छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।