CG – राजधानी में नशे का जाल : कांग्रेस नेता के पास से मिला पंजाब से आया ड्रग्स, पुलिस को नए गिरोह की तलाश…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में युवा कांग्रेसी नेता राहुल ठाकुर से मिले ड्रग्स की जांच मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जब्त किया गया एमडीएमए पंजाब से आया है। इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस की सख्ती के बाद भी रायपुर में धड़ल्ले से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान से ड्रग्स आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तस्करों के अलग-अलग गिरोह पकड़े हैं। पुलिस को नए तस्करों का गिरोह खड़ा होने की सूचना मिली है। बताते हैं जो पहले खुद के लिए ड्रग्स मंगाते थे, वे अब दूसरों के लिए ड्रग्स मंगाकर पैसा कमा रहे हैं। पुलिस ने ऐसे आधा दर्जन से ज्यादा तस्करों की पहचान की है। उनके पीछे टीमें लगी हैं। जल्द ही उनके पकड़े जाने की संभावना है।
इधर, पुलिस ने युवा कांग्रेसी नेता राहुल ठाकुर से जुड़ी एक युवती और एक युवक को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने राहुल के मोबाइल को जांच के लिए लैब भेजा है। उसकी चैट रिपोर्ट निकाली जा रही है।



