CG – नशे में धुत भविष्य निर्माता : सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छेरछेरा के दौरान जमा किये धान को बेचा, फिर शराब पीकर स्कूल में ही लुढ़क गए गुरुजी….
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक में स्कूल का एक टीचर शराब के नशे में इस कदर धुत हो गया कि वो मासूम बच्चों के सामने गिर पड़ा। शिक्षक का नाम रामकुमार कोमरा बताया जा रहा है। नशे में धुत शिक्षक रामकुमार जमीन में बेसुध होकर गिरा हुआ है, जबकि बच्चे उन्हें घेरे हुए हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर काफी तीखी नाराजगी देखी जा रही है।
शिक्षक रामकुमार दुर्गुकोंदल ब्लॉक के ग्राम पलाचुर प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं। वो वीडियो वहीं का बताया जा रहा है। सबसे शर्मनाक बात ये है कि शिक्षक ने ये शराब भी अपने पैसे से नहीं पी है, बल्कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा इकठ्ठा किये गए धान को बेचकर शराब पी है।
आरोप है कि वो हर दिन इसी तरह से शराब पीकर आता है और स्कूल में पढ़ाना छोड़ इधर उधर घूमता है।