छत्तीसगढ़

CG – शराबी शिक्षक की शर्मनाक करतूत : स्कूल जा रहे छात्र के साथ की ये घटिया हरकत, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…

गरियाबंद। गरियाबंद जिले से एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक ने शराब के नशे में अपने ही स्कूल के छात्र से गाली-गलौज करते हुये कार से कुचलने की कोशिश की। ये पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र देवांश ध्रुव ने फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने शिक्षक द्वारा शराब के नशे में कार से कुचलने की कोशिश, गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

छात्र देवांश ध्रुव के अनुसार वह स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहा था तभी शासकीय ठाकुर दलजंगन स्कूल में पदस्थ शिक्षक खोवा दीवान शराब के नशे में कार चलाते हुए आया और जानबूझकर उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश की। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने उसे भद्दी गालियां दीं और मारपीट करने की भी कोशिश की।

छात्र का यह भी आरोप है कि शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद देवांश ने हिम्मत दिखाते हुए फिंगेश्वर थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई और मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button